'एलियन' बनने का क्रेज, कटवाए नाक, कान, होंठ, उंगलियां - Aawaz India News
  • Tue. Jan 21st, 2025

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

‘एलियन’ बनने का क्रेज, कटवाए नाक, कान, होंठ, उंगलियां

Byadmin

Nov 24, 2021

‘एलियन’ बनने का क्रेज, कटवाए नाक, कान, होंठ, उंगलियां

अपनी नाक और ऊपरी होंठ काटने के बाद, एंथनी लोफ्रेडो ने अब अपने बाएं हाथ की दो अंगुलियों को काट दिया है। उन्होंने यह सर्जरी मैक्सिको में करवाई। दरअसल, एंथनी ‘ब्लैक एलियन’ जैसा बनना चाहता है।

‘ब्लैक एलियन’ बनने की ख्वाहिश रखने वाले फ्रांस के एंथनी लोफ्रेडो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने अपने हाथ को अजीबोगरीब पंजे जैसा दिखाने के लिए अपनी दो उंगलियां काट ली हैं। एंथनी ने न सिर्फ अपनी उंगलियां काट ली हैं। बल्कि इससे पहले उन्होंने अपनी नाक और ऊपरी होंठ को भी कटवा लिया है।

उन्होंने अपनी आंखों के अंदर टैटू भी बनवाया है। बता दें, 33 साल के एंथनी अपने बाएं हाथ की इन दोनों उंगलियों को काटने के लिए सर्जरी कराने मैक्सिको गए हैं।

लोफ्रेडो ने अपने पूरे शरीर पर टैटू गुदवाया है। इतना ही नहीं ‘ब्लैक एलियन’ बनने के लिए उन्होंने कई सर्जरी भी की हैं। इसके बावजूद, लोफ्रेडो का कहना है कि पूरी तरह से ‘ब्लैक एलियन’ बनने के लिए उन्हें अभी भी एक और 35 प्रतिशत बदलाव की जरूरत है।

इंस्टाग्राम पर अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह प्रोजेक्ट अभी खत्म नहीं हुआ है. ‘ब्लैक एलियन’ बनने के मेरे सपने की एक और प्रक्रिया अभी पूरी हुई है. जबकि 35 फीसदी प्रक्रिया अभी पूरी होनी बाकी है. धन्यवाद मेरी इस सफल सर्जरी के लिए मेक्सिको को।

लोफ्रेडो ने सर्जरी के बाद अपने हाथ की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लेते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें लिखा था, ‘शांति में… ऊर्जा के लिए धन्यवाद। अब अगले हाथ की तैयारी शुरू करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *