दुनिया भर में ऐसे भी कई कॉम्पिटिशन होते हैं, जिनमें लोग एक-एक लेवल पार करके इंटरनेशन कॉम्पिटिशन तक जाते हैं और वहां अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाल ही में एक लेडी डॉक्टर ने मॉडलिग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. हिस्सा लेने के बाद जब विनर अनाउंस किए गए तो उन्हें ‘मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022’ विनर का ताज पहनाया गया. यह महिला डॉक्टर कौन हैं, उनके बारे में भी जान लेते हैं.
Miss Pakistan Universal 2022 का खिताब जीतने वाली महिला डॉक्टर का नाम डॉ. शफाक अख्तर (Dr. Shafaq Akhtar) है, जो कि पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं. उन्होंने कनाडा में आयोजित एक वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 का खिताब अपने नाम किया.
डॉ. शफाक अख्तर इंस्टाग्राम पर अधिक एक्टिव नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 3000 फॉलोवर्स हैं. लेकिन उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, उन्हें देखकर लगता है कि वे काफी स्टाइलिश हैं. ड्यूटी टाइम के बाद वे घूमना और फोटो खिंचवाना काफी पसंद करती हैं. उन्होंने हॉस्पिटल के भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल का खिताब जीतने वाली डॉ. शफाक को मिस पाकिस्तान यूनिवर्स, समन शाह ने ताज पहनाया. इसके अलावा मिस सना हयात को मिस पाकिस्तान ग्लोबल (Miss Pakistan Global) और नदा खान को मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड (Mrs. Pakistan World) का खिताब मिला. इस कॉम्पिटिशन के विजेताओं को प्राइज देने के लिए लाहौर में एक इवेंट आयोजित किया गया था.
https://www.instagram.com/p/CZhjRk5A6M-/
इस कॉम्पिटिशन में शायरा राय को मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन (Shaira Rai, Miss Trans Beauty Queen) का खिताब दिया गया. वे पाकिस्तान की पहली मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन बनीं. वे सिंगर और एक्टिंग भी करती हैं. उनके मुताबिक, वे दुबई में पढ़ाई करती थीं, और कभी-कभी पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर लिय करती थीं. इसके बाद वे पहली बार 2019 में रिलीज हुए गाने से मिली थी.