सैमसंग नेक्स्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इससे पहले गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z Flip 3 पर ऑफर्स का ऐलान किया गया है.
साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैंमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z Flip 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को अब लोग कम कीमत पर खरीद सकते हैं. सैमसंग ने ये ऑफर कंपनी की वेबसाइट और कंपनी के स्टोर्स पर दिया है. वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये ऑफर्स लाइव किए जा रहे हैं.
गैलेक्सी Z Flip 3 पर अपग्रेड ऑफर 10,000 रुपये का मिलेगा, जबकि 7,000 रुपये का अपग्रेड ऑफर गैलेक्सी Z फोल्ड 3 पर दिया जाएगा. इसके साथ ही HDFC, SBI, ICICI के कार्ड से खरीदारी करने पर 7,000 रुपये का कैशबैक ऑप्शन भी रखा गया है.
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के इस ऑफर में 1999 रुपये में ही गैलेक्सी Buds 2 को भी खरीदा जा सकता है. इसकी असली कीमत (original price) 11,999 रुपये है.
गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z Flip 3 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मल्टी टास्किंग के लिए बेहतरीन हैं. गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में 7.6 इंच की फ्लेक्स डिस्प्ले है और इस बार एस पेन भी दिया गया है. हालांकि फोन के साथ एस पेन नहीं मिलता है.
गैलेक्सी Z फ्लिप 3 एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है. यहां भी आपको एक कवर डिस्प्ले मिलता है जो सेल्फी लेने और नोटिफिकेशन्स पढ़ने के काम आता है.
सैमसंग के इस ऑफर में ग्राहकों को गैलेक्सी Z फोल्ड 3 खरीदने पर 17000 रुपये तक का मुनाफा हो रहा है. इसी तरह गैलेक्सी Z Flip 3 5G को 59,999 रुपये की शानदार कीमतों में खरीदा जा सकता है.