Pakistani MNA 49 साल के पाकिस्तानी सांसद ने 18 साल की लड़की से किया निकाह -
  • Fri. Dec 6th, 2024

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

49 साल के पाकिस्तानी सांसद ने 18 साल की लड़की से किया निकाह

Byadmin

Feb 11, 2022

पाकिस्तानी सरकार में इमरान खान के सांसद (Pakistani MNA ) डॉ आमिर लियाकत हुसैन ने 49 साल की उम्र में तीसरी बार शादी रचाई है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि लियाकत साहब ने अपने से उम्र में 31 साल छोटी लड़की से यह शादी की है. जी हां, उनकी तीसरी पत्नी की उम्र महज़ 18 साल है. खास बात यह है कि आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी से जिस दिन तलाक लिया, उसी दिन तीसरी शादी भी रचा ली. आमिर (Pakistani MNA )की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी एक्ट्रेस बताई जाती हैं. 49 वर्षीय सांसद की 18 साल की सईदा दानिया शाह से तीसरी शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों की शादी बुधवार को हुई जिसकी जानकारी आमिर लियाकत हुसैन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.

इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद ने लिखा, ‘पिछली रात 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचा ली. ये दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं.’

https://www.instagram.com/p/CZyf_1NIKVY/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7be0e66e-bc98-4f35-b54a-b73156111ca7

अपनी पोस्ट में आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी पत्नी की जमकर तारीफ की और लिखा कि, ‘बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वो हमारे लिए दुआ करें. मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है. वो गलत फैसला था.’

https://www.instagram.com/p/CY0xoobBAAK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

बुधवार को आमिर की दूसरी पत्नी अभिनेत्री तूबा आमिर ने इंस्टाग्राम के जरिए ही आमिर से तलाक का ऐलान किया था. अपनी पोस्ट में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि दोनों पिछले 14 महीनों से अलग रह रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘भारी मन के साथ मैं आपको अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक जानकारी दे रही हूं. मेरे करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को पता है कि हम 14 महीनों से अलग रह रहे हैं और ये इस बात का सबूत है कि हम दोनों साथ नहीं रह सकते. मेरे पास कोर्ट जाकर तलाक लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.’

https://www.instagram.com/p/CYoGSMAhHw5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c6edad66-6626-4a4f-87f8-26fb14be89cb

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं बता नहीं सकती कि ये मेरे लिए कितना मुश्किल रहा है लेकिन मैं अल्लाह पर भरोसा करती हूं. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि मेरे फैसले का सम्मान करें.’ आमिर की ये दूसरी शादी साल 2018 में हुई थी. आमिर ने जब इस शादी का ऐलान किया था तब उनकी पहली पत्नी सईद बुशरा इकबाल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि आमिर ने उन्हें फोन पर ही तलाक दे दिया. बुशरा ने बताया था कि इससे उनके बच्चों और उन्हें गहरी ठेस पहुंची है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *