आ रही हैं 6 Royal Enfield मोटरसाइकिल्स, जानें क्या होगी इसमें खास - Aawaz India News
  • Wed. Jan 22nd, 2025

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

आ रही हैं 6 Royal Enfield मोटरसाइकिल्स, जानें क्या होगी इसमें खास

Byadmin

Apr 25, 2022
Royal Enfield

आ रही हैं 6 Royal Enfield मोटरसाइकिल्स, जानें क्या होगी इसमें खास

बाइकर्स के बीच काफी लोकप्रिय Royal Enfield की 6 नई मोटरसाइकिल्स बहुत जल्द आ रही हैं. इसमें 350cc से लेकर 650cc तक के इंजन वाली मोटरसाइकिलें होंगी। जानिए इसमें क्या होगा खास…

‘बुलेट’ जैसी लोकप्रिय बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही 6 नई मोटरसाइकिल बाजार में उतार सकती है। ये सभी बाइक्स हाई कैपेसिटी वाले इंजन की होंगी जो 350cc से 650cc की रेंज में होंगी।

यह भी पढ़े:-  2022 Mahindra Scorpio की कीमत की घोषणा आने वाले महीनों में हो सकती है

RE Hunter 350

रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में एंट्री लेवल पर एक नई रोडस्टर बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी का नाम हंटर 350 हो सकता है। अब तक जो तस्वीरें लीक हुई हैं, उनसे पता चलता है कि इसमें गोल हेडलाइट और टेललाइट के अलावा डुअल रियर शॉकर्स और सिंगल सीट जैसे फीचर्स होंगे। यह एक 349cc एयर- या ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होने की संभावना है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।

New RE Bullet 350

रॉयल एनफील्ड नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट स्टैंडर्ड 350 को भी जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसकी रोड टेस्टिंग के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसका डिजाइन मौजूदा क्लासिक 350 के समान होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, नई बुलेट 350 में थोड़े कम उपकरण होंगे, जो इस बाइक को थोड़ा सस्ता बना सकते हैं। इसे Royal Enfield के J-Series 349cc इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- मार्केट में आते ही ग्राहकों के दिलों पर छा जाएगी नई जनरेशन Maruti Alto, जल्द होगी लॉन्च

RE Super Meteor 650

Royal Enfield अपनी 650cc क्रूजर बाइक को भारतीय सड़क पर लंबे समय से टेस्ट कर रही है. इसकी टेस्टिंग 2020 के आसपास से चल रही है. अब बहुत जल्द इस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें सेमी-डिजिटल मीटर, अलॉय व्हील्स, ट्रिपर नेविगेशन के साथ डुअल चैनल एबीएस जैसे डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं। इसमें 648cc का इंजन होगा जो मौजूदा Interceptor 650 के ट्विन सिलेंडर इंजन के समान हो सकता है।

RE Shotgun 650

Royal Enfield ने SG650 नामक एक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया। यह एक बहुत ही मस्कुलर और आक्रामक डिजाइन वाली बॉबर मोटरसाइकिल है। अब इस साल के अंत तक इस बॉबर बाइक को शॉटगन 650 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसे केवल आरई सुपर उल्का 650 द्वारा संचालित किया जा सकता है। यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़े:- Bolero का नया अवतार देगा स्कॉर्पियो को कड़ी टक्कर, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होने वाली है लॉन्च

RE Classic 650

जब से रॉयल एनफील्ड ने बाजार में क्लासिक 500 की बिक्री बंद की है, तब से इस श्रेणी में मोटरसाइकिल की मांग देखी जा रही है। अब खबर है कि कंपनी क्लासिक मॉडल को 650cc इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इससे पहले इसकी टेस्टिंग की कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.

RE Himalayan 450

हिमालयन ने भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब कंपनी इसका नया एडवांस वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह मोटरसाइकिल 450cc इंजन की होगी। इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन हो सकता है। यह अधिकतम 40 पीएस की पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

यह भी पढ़े:- Mahindra Thar : पैनोरमिक सनरूफ के साथ भारत की पहली थार

यह भी पढ़िए | भारत में लॉन्च  Jeep Meridian SUV, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

यह भी पढ़े :- जबरदस्त अंदाज में होगी नई Mahindra Scorpio की एंट्री, इसी महीने लॉन्च होगी SUV

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़  के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *