Broken Relationships
  • Wed. Jan 15th, 2025

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

Broken Relationships: कंपोंडर पति ने पत्नी के सामने नर्स से बनाए संबंध

Byadmin

Feb 28, 2022

नागौर के खींवसर में दिल के रिश्तों को तार तार (Broken Relationships) करने का एक मामला सामने आया है। जहां एक नर्स के प्यार में पड़े पति ने न सिर्फ पत्नी से मारपीट की बल्कि तलाक के लिए भी अब उस पर दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला का पति पेशे से कंपाउंडर है, वह नर्स के प्यार में इतना पागल हो गया की पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं पति एक महीने पहले नर्स को घर ले आया। पत्नी के सामने दोनों ने रिलेशन बनाए। वह विरोध करने लगी तो दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी की। इसके बाद पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।

मामला खींवसर थाने का है, जहां पीड़िता धातु ने बताया कि 12 साल पहले धनारी निवासी भंवरराम डूडी​​​​​​ से उसकी शादी हुई थी। दोनों के एक 10 और एक 3 साल का बेटा है। पिछले 5 साल से वह हरेंद्र के साथ बीकानेर में रहती है। पीड़िता ने बताया कि हरेंद्र बीकानेर में छोटा क्लिनिक चलाता है। यहां संदीप कौर नाम की नर्स से उसका लंबे समय से अफेयर चल रहा है। कुछ समय पहले ही उसे इन दोनों के रिलेशन (Broken Relationships) के बारे में पता चला तो हरेंद्र को समझाने की कोशिश की। लेकिन, वह धातु से मारपीट करने लगा। हरेंद्र ने 3 दिन पहले ही शुक्रवार को नर्स संदीप कौर के साथ मिलकर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले को लेकर खींवसर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसे बीकानेर ट्रांसफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Siddhant Chaturvedi: फिल्मों में करियर बनाने के लिए गर्लफ्रेंड से किया ब्रेकअप, बताई स्टोरी

पीड़िता के अनुसार एक महीने पहले हरेंद्र नर्स संदीप कौर को उसके घर में ले आया था। जहां हरेंद्र ने धातु को बताया कि उसने संदीप कौर से शादी कर ली है। इसके बाद वो संदीप कौर उनके साथ घर में ही रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि उसके सामने दोनों ने कई बार रिलेशन बनाए। धातु ने इसका विरोध किया। 25 फरवरी की रात हरेंद्र और संदीप कौर ने मिलकर पीड़िता से जबरदस्त मारपीट की। उसे धमकाया कि आज तेरी जिंदगी की आखिरी रात है, तुझे जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे बचकर कर वहां से निकली और पिता को फोन किया। पीड़िता का आरोप है कि संदीप कौर ने उसके सारे गहने भी छीन लिए।

इस घटना के बाद पीड़िता अपने पिता नारायणराम के साथ अपने गांव टांकला आ गई। इसके बाद हरेंद्र और संदीप ने उस पर तलाक के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसे जान से मारने कि धमकियां दे रहे है। परिजनों और रिश्तेदारों को झूठे मुकदमों में फंसाने कि धमकियां दे रहे हैं। इसके साथ ही संदीप कौर के पिता मुकन्दर सिंह और भाई प्रीत सिंह ने भी फोन कर धमकियां दी। खींवसर पुलिस ने बताया कि पीड़िता पत्नी धातु की रिपोर्ट पर आरोपी पति हरेंद्र डूडी, नर्स संदीप कौर, नर्स के पिता मुकन्दर सिंह व भाई प्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *