एसटीएफ (Special Task Force) की वाराणसी इकाई ने लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर नकली कोविशील्ड वैक्सीन duplicate corona vaccine(Covishield )और नकली कोविड टेस्टिंग किट, रेमडेसिवीर (Remdesivir) तैयार कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बुधवार की सुबह लंका के रोहित नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारकर एसटीएफ ने इस कार्य में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े:-UP ELECTION 2022- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिपोर्ट कार्ड
टीम ने छापा मारा तो तीन कमरे में फैली दवाइयों के रैपर, नकली रैपिड कोविड टेस्ट किट 10800, नकली कोविड वैक्सीन duplicate corona vaccine1600, नकली रेमिडिसिविर इंजेक्शन 1550, सिलिंग मशीन चार, रैपर आदि पैकेजिंग मैटेरियल्स और केमिकल भरी 6000 शीशी और खाली शीशी दो कार्टून बरामद हुई। ड्रग विभाग के सहायक आयुक्त औषधि केजी गुप्ता ने नकली दवाओं की पुष्टि की।
यह भी पढ़े:- कभी देखे हैं Mahindra Scorpio में इतने बड़े अलॉय व्हील्स, अतरंगी हुआ SUV का लुक
एसटीएफ वाराणसी इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अनुसार फील्ड यूनिट की टीम ने लंका थाना के रोहित नगर कालोनी स्थित एक फ्लैट में छापा मारा, जहां से duplicate corona vaccine नकली दवाओं की खेप के संग सिगरा के सिद्धगिरीबाग निवासी राकेश थवानी, चौक थाना के पठानी टोला निवासी संदीप शर्मा, नई दिल्ली स्थित मालवीय नगर निवासी लक्ष्य जावा, बलिया के रसड़ा थाना अंतर्गत नागपुर निवासी शमशेर और मंडुवाडीह थाना के लहरतारा बौलिया निवासी अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े:-54 साल के शख्स का Extra marital affair , बीमार पत्नी से था परेशान
पूछताछ के दौरान आरोपी राकेश थवानी ने एसटीएफ को बताया कि वह पिछले छह माह से संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के संग मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था और नई दिल्ली निवासी लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था, जो अपने नेटवर्क के जरिए अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था।
आरोपी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का रैपर बदलकर रैपिड कोविड किट बनाते थे। वहीं डिस्टिल वाटर और ग्लूकॉन-डी से कोविड की नकली दवाएं बनाते थे। एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश के अनुसार इस धंधे में शामिल छह और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़े:- ये भारत की सबसे सस्ती Electric Cars हैं, जो एक बार चार्ज करने पर कई सौ किमी की रेंज देती हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े’