Gangster Kamla नागौर की लैडी डॉन की LIVE दबंगई - Aawaz India News
  • Wed. Jan 15th, 2025

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

नागौर की लैडी डॉन की LIVE दबंगई

Byadmin

Mar 2, 2022

नागौर की एक वीडियो क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर धमकियां दी हैं। खुद को लेडी डॉन बताने वाली 27 साल की इस लड़की का नाम कमला (Gangster Kamla) है। लाइव वीडियो में लोगों से बातचीत के दौरान वह नागौर एसपी को खुलेआम ड्रग्स लेने का चैलेंज कर रही है। लग्जरी लाइफ और महंगा नशा करने वाली कमला का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस से लेकर नेताओं तक को जमकर गालियां दे रही हैं।

वीडियो में वह (Gangster Kamla) कह रही है कि – “मैं एमडी रोज खाती हूं, और यह अपने दम पर खाती है। एसपी से पैसे लेकर एमडी नहीं खाती हूं। किसी के बाप में दम है तो रोक के दिखा दे। एसपी मेरी रिकार्डिंग देख रहा है। वह बताए कब उसके बंगले पर आकर रुपए मांगे थे। नागौर में हाइलाइट होना है हर तरह से। मैं किसी से डरने वाली नहीं है।”…

वीडियो में कमला एक जनप्रतिनिधि से भी करोड- दो करोड़ ऐंठने की बात बोल रही है। बोल रही है कि वह उसको छोड़ेगी नहीं। कमला ने एक ओर वीडियो जारी कर पुलिस को चैलेंज किया कि अब तक कोई उसका बाल बाका नहीं कर पाया है। इसी वीडियो में कमला के साथ जुड़ा हुआ एक युवक बोलता है कि उसको पदमा से सिम मिल गई है। उसमें एमडी के इतने ग्राहक हैं कि कोई सीमा ही नहीं है। सिम चालू होते ही एमडी लेने वाले लोगों के दिनभर फोन आते हैं। इस पर कमला बोलती है कि वह सिम उसको चाहिए। अगर वह एमडी में नमक भी मिलाकर देती है तो भी लोग बगैर किसी शक के उससे ले जाएंगे।

आपको बता दें कि कमला चौधरी पर दिसंबर 2020 में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। इसके बाद नागौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद उसका ब्लैकमेल के आरोप में उसका नाम सामने आने लगा। वह अक्सर ऐसे वीडियो जारी कर धमकाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *