कामधेनु सेना (Kamdhenu Sena) ने राज्य पशु ऊंट का इलाज करवाया - Aawaz India News
  • Tue. Jan 21st, 2025

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

कामधेनु सेना (Kamdhenu Sena) ने राज्य पशु ऊंट का इलाज करवाया

Byadmin

Dec 1, 2021
Kamdhenu Sena

कामधेनु सेना (Kamdhenu Sena) ने राज्य पशु ऊंट का इलाज करवाया

रिपोर्ट- जोगाराम मैन्सन :पीपाड़ा ग्राम पंचायत के लीलरिया ग्राम में राज्य पशु ऊंट का जबड़ा,चेहरा बुरी तरह से अज्ञात बीमारी से सड़ जाने की सूचना कामधेनु सेना (Kamdhenu Sena) के राजस्थान प्रदेश कार्यालय प्रमुख मनोहर भड़ियासर को स्थानीय निवासी बुधाराम सिरोही व राकेश भाटी ने दी ,स्थानीय नागरिकों ने बताया कि लूणी नदी के गोचर क्षेत्र में 2 दिन से एक ऊंट जिसका कोई मालिक नही है और अज्ञात बीमारी से ऊंट का चेहरा सैकड़ो कीड़ो लगने से सड़ गया है

इलाज की अतिआवश्यकता है अन्यथा राज्य पशु की जान को खतरा है , मामले की गम्भीरता को देखते हुए मनोहर भड़ियासर ने तुरन्त प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनाराम गहलोत से सम्पर्क स्थापित कर इलाज के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिए ,मौके पर निजी क्षेत्र के पशु चिकित्सक महावीर सिरोही,छोटूलाल सिरोही को लेकर गए व इलाज के लिए परामर्श लिया तो बताया कि आंख ,नाक, जबड़े को कीड़ो ने हड्डी सहित सड़ा दिया है ,

तुरन्त इलाज की जरूरत महसूस हुई तो मनोहर भड़ियासर ने वन विभाग सेंदड़ा के वनपाल श्री मिस्साराम बेड़ा , पशु चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ जसवंत सिंह ,स्थानीय सरपंच श्रीमती मोहनी देवी,स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी श्री राजकुमार को दूरभाष पर सूचना दी व कामधेनु सेना की टीम को मौके पर लेकर मनोहर भड़ियासर दवाइयों ,इंजेक्शन की व्यवस्था की ।

यह भी पढ़े:- ‘एलियन’ बनने का क्रेज, कटवाए नाक, कान, होंठ, उंगलियां

लगातार 3 घण्टे की इलाज प्रक्रिया कर ऊंट का गहन चिकित्सा पद्धति से 2 निजी क्षेत्र के पशु चिकित्सकों ने चेहरे के सारे घावों को साफ किया, दवाईयों ,इंजेक्शन की मदद से इलाज किया । कामधेनु सेना के प्रदेश कार्यालय प्रमुख ने लगातार समुचित इलाज की व्यवस्था की भी स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर राजेश गहलोत(महालक्ष्मी टी स्टाल),दिनेश सैनी(गणपति ई मित्र),महावीर सिरोहीLSA,छोटूलाल सिरोही LSA,बुधाराम सिरोही,चेनाराम भाटी, राकेश जी भाटी ,राकेश देवासी,दयालनाथ, नेमाराम पालड़िया व अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे व इलाज की व्यवस्था में सहयोग दिया ।

पीपाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मोहनी देवी व कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राठौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित पालीवाल, प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने कार्यकर्ताओं को राज्य पशु की इलाज व्यवस्था करने हेतु धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *