Mahashivratri 2022
  • Tue. Jan 21st, 2025

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

Mahashivratri 2022: एक्ट्रेस एकता जैन का अर्धनारीश्वर रूप बना चर्चा

Byadmin

Mar 1, 2022

महाश‍िवरात्रि (Mahashivratri 2022)पर इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एकता जैन ने खुद को श‍िव के अर्धनारीश्वर रूप रूप में ढाल लिया है. एकता भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप में शूटिंग करने घर से स्कूटी पर बैठकर सेट पर पहुंचीं. एकता जैन श‍िव भक्त हैं और इस साल उन्होंने महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) के दिन अर्धनारीश्वर रूप में डमरू और त्रिशूल के साथ नृत्य भी किया.

एकता का मेकअप रीमा नंदी और कृष्णा आर्या ने किया है. इस मेकअप और शूटिंग के बारे में एकता जैन ने बताया की उन्हें मेकअप के लिए तीन घंटे लगे फिर शूटिंग में पूरा दिन लगा. एकता जैन ने शगुन, शाकालाका बूम बूम, फैमिली नंबर 1 और अपुन तो बस वैसा ही जैसे टीवी शो में विभिन्न भूमिका निभाई हैं.

ekujain11 महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।

अपने किरदारों पर वे कहती हैं, “मुझे खुशी है कि मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिला.” वे बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे शतरंज, खली बली और त्राहिमाम का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय फ‍िल्म की शूटिंग और डबिंग भी पूरी कर ली है और उम्मीद कर रही हैं कि 2022 में उन्हें विभिन्न प्लेटफार्म्स पर काम करने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *