Pulwama Attack
  • Thu. Mar 27th, 2025

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

Pulwama Attack: बरसी पर मोदी से लेकर अक्षय कुमार तक ने किया शहीदों को नमन

Byadmin

Feb 14, 2022

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज ही के दिन 2019 में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला (Pulwama Attack)करके 40 से ज्यादा जवानों को शहीद कर दिया था। पुलवामा हमले (Pulwama Attack)की तीसरी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अनेक नेताओं ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए एक ट्वीट में कहा कि ‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।’

 

हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं: PM Modi

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते। उनका और उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। हम जवाब लेके रहेंगे।’ सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर शहीदों को नमन किया है।

 

पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते: Rahul Gandhi

 

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पुलवामा शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।’

 

वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि: Akshay kumar

 

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Election: देवभूमि में वोटों की सौदेबाज़ी का पाप करते एक धरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *