आत्म स्वाभिमानी व ज़मीनी सामाजिक काँग्रेस कार्यकर्ता हैं — लीलड़
आत्मा स्वाभिमान के धनी मानवतावादी अन्याय,जुल्म व अत्यचार एंव भरष्टाचार के के विरुद्ध आवाज बनने वाले कांग्रेश के वरिष्ट नेता बाबूलाल लीलड़ बचपन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक हैं जब अशोक गहलोत वर्ष 1987 में पहली बार काँग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बने तब से लेकर आज तक इनका अशोक गहलोत से अच्छा सम्बंध व लगाव रहा हैं लीलड़ काँग्रेस सेवा दल के जोधपुर के जिलाध्यक्ष रामेश्वर दाधीच के साथ काँग्रेस सूखा बनाम सेवा दल के कार्यक्रम में अपनी सेवाये दी ,बाद प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रघु शर्मा के नेतृत्व में देहात युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष काशीराम विश्नोई के साथ जिला महामंत्री के रूप में योगदान दिया , सामाजिक कार्यकर्ता व मीडिया के माध्यम से काँग्रेस पार्टी व अशोक गहलोत के समर्थन में अपनी अति महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं बीएल लीलड़ के हेडलाइन से प्रकाशित लेखन, खबरे आज भी चर्चित हैं सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप अपनी ज़मीनी जान पहचान व साफ ईमानदार छवि हैं बाबूलाल लीलड़ पीपाड कृषक सेवा सहकारी संस्था ली पीपाड शहर के उप चेयरमैन, साथिन के सरपँच के रूप में अपनी जन सेवाये आज भी लोगो के दिलों में अपनी ईमानदार जनसेवक की साफ छवि हैं।
यह भी पढ़े – Maruti Alto 800 कार सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जाये , जानिए कहां से और कैसे
आज कांग्रेस पार्टी की नीतियों कार्यक्रम व सरकार की विभिन्न योजनाओं का सोशियल मीडिया पर बाबूलाल लीलड़ ही अति सक्रिय है हैं व अशोक गहलोत से बहुत प्रभावित है व उनके समर्थक माने जाते है। इनका पार्टी हित मे निःस्वार्थ भाव से महत्वपूर्ण योगदान हैं ऐसे ईमानदार जन सेवक ,सगठन व प्रशासनिक अनुभव ज़मीनी स्तर पर जानपहचान जनता से सीधा संबंध साधरण परिवार से तालुका रखने वाले कार्यकर्ता का पार्टी हित मे ऐसे निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ता ही अब काँग्रेस सदेश को आगे बढ़ाने में सहयोगी सिद्ध हो सकते है ।आज भी बाबूलाल लीलड़ अपने सादे जीवन में खुश हैं जबकि ईमानदार रहना भी एक सजा से कम नही है
लीलड़ से जब चर्चा की तो उन्होंने कहा कि आज जो राजनीति में स्वार्थी, भृष्ट, अनुभवहीन लोग की सक्रियता बढ़ी हैं और बड़े नेता भी अपने निजी स्वार्थ से गले बाँध लेते है वे फिर अपने आपको ही सरकार व पार्टी को अपना पैकेट समझ लेता हैं फिर अपने स्वार्थ के लिये भृष्ट तौरतरीके अपने से उनकी जल्दी ही राजनीतिक दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है ऐसे लोगो पर अंकुश होना चाहिए सभी राजनीतिक पार्टियां को दूरी रखनी चाहिए ताकि जनता में साख बनी रहे ।
लीलड़ ने कहा कि राजनीति सेवा करने का माध्यम धन कमाने का जरिया नही । अब आने वाला समय मे राजनीति सेवा करने वालो के हाथ मे होगी परिवर्तन प्रकृति का नियम हैं ।
आज भी परसराम मदेरणा, रामनिवास मिर्धा, नाथूराम मिर्धा, कुम्भाराम आर्य , रामसिंह विश्नोई, मानसिह देवड़ा, पन्नालाल बारूपाल, शेरे राजस्थान जयनारायण व्यास, जैसे अनेक जननेता हुए जिनको आज भी दुनिया आदर से याद करती हैं, जनसेवा से बढ़ कर कोई धर्म नही ।
पीपाड़ शहर सुरेंद्र सिंह सांखला
यह भी पढ़े :– 100000 रुपये देकर घर ले जाएं लोकप्रिय Tata Nexon, देखें कितनी होगी ईएमआई
यह भी पढ़े :- ये हैं दैनिक उपयोग के Cars, बजट में भी पूरी तरह फिट होंगे; जानिए कीमत और माइलेज
यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें