देवभूमि उत्तराखंड की 70 सीटों पर आज वोटिंग (Uttarakhand Election) चल रही है। लेकिन इस बीच चुनाव (Uttarakhand Election)आचार सहिंता के उल्लंघन की खबरें भी इलाके से तेज़ी से बाहर आ रही हैं। यहां चंपावत जिले के लोहाघाट में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक को लोगों को रुपये बांटने के आरोप में पकड़ा गया है। उनके पास से पुलिस ने करीब 2 लाख रुपए बरामद किए हैं। जिसके बाद मोहित के खिलाफ पंचेस्वर कोतवाली में धारा 171बी, 171सी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मोहित परआरोप है कि उसने रविवार रात को किमतोली नाकोट तिराहे में गाड़ी में बैठकर लिफाफों में रखकर 1-1 हजार रुपए लोगों में बांटे। उनसे बरामद 2,02,620 रुपए जब्त करने के साथ ही गाड़ी भी सीज कर दी गई है। आपको बता दें कि वोटिंग से पहले राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आम आदमी पार्टी ने वोटरों के बीच पैसे बंटवाने का गंभीर आरोप लगाया था।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की वोटिंग की अपील
आप के मुख्यमंत्री चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आरोप लगाया कि अपने चुनाव क्षेत्र खटीमा में सीएम धामी चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। आप ने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात भी कही. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के नेता व खटीमा से उम्मीदवार भुवन कापड़ी पर खनन के लिए भ्रष्टाचार व सौदेबाज़ी करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया.
यह भी पढ़ें : China पर भारत की साइबर सर्जिकल स्ट्राइट, 54 ऐप बैन