Viral Video: बंदरों की क्लास भी शुरू, इस युवक ने पढ़ाया 'अ '-'आ'... - Aawaz India News
  • Fri. Dec 6th, 2024

Aawaz India News

सत्य आपके सामने

Viral Video: बंदरों की क्लास भी शुरू, इस युवक ने पढ़ाया ‘अ ‘-‘आ’…

Byadmin

Jun 2, 2022
Viral Video

Viral Video: बंदरों की क्लास भी शुरू, इस युवक ने पढ़ाया ‘अ ‘-‘आ’…

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें कई फनी और क्यूट रिएक्शन वीडियो भी शामिल हैं. जिसमें बंदर का वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि बंदर हमेशा अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों को हंसाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बंदर ‘ए’- ‘आ’ पढ़ते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दो बंदरों को सिखाने की कोशिश करता दिख रहा है. वह बंदरों को केले का लालच देकर उन्हें लिखना सिखाने की कोशिश कर रहा है। इसमें युवक कॉपी और मार्कर लेकर बंदरों को ए, ए लिखना सीख रहा है। लेकिन बंदर सीखने का नाम नहीं ले रहे हैं। उसके बाद जब व्यक्ति बंदरों को केला खिलाता है और फिर उन्हें लिखने को कहता है। लेकिन केले का लालच देने के बाद भी बंदर उसकी एक नहीं सुनते। वह उन्हें जोर से पढ़ना भी सिखाता है लेकिन बंदर हैं जो सिर्फ केले खाते हैं और जब युवक उन्हें लिखने के लिए कॉपी देने की कोशिश करता है, तो वे भाग जाते हैं। वे बार-बार युवक के बैग को खोलने की कोशिश करते हैं जिसमें केले हैं।

आपको बता दें, जब व्यक्ति मार्कर देता है, तो बंदर बड़ी मुश्किल से मार्कर को पकड़ लेते हैं, लेकिन वे उसे चबाना शुरू कर देते हैं और जब भी व्यक्ति कॉपी को अपनी ओर बढ़ाता है, तो वे वहां से भाग जाते हैं। आदमी काफी देर तक बंदरों को पढ़ना-लिखना सिखाने की कोशिश करता रहता है। लेकिन बंदरों पर कोई असर नहीं होता। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही ये वीडियो काफी चर्चा में भी रहा है.

इस वीडियो को द खुरापति इंडियन नाम के चैनल पर यूट्यूब पर शेयर किया गया है। यह खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *